मित्रो , जुलाई से एक और पत्रिका हिन्दी पत्रिका के भीड़ मे शामिल होने जा रही है , लेकिन भीड़ से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है । इस पत्रिका के बारे में कुछ खास बातें
१- ये विशुद्ध राजनीतिक पत्रिका होगी।
2- शुरुआत में ये पत्रिका उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर ही केंद्रित होगी।
आपसी सहमति के आधार पर इस पत्रिका के पांच प्रमुख हिस्से होंगे।
पहला - पार्टी , उनके एजेंडे , उनकी गतिविधिया तथा आगामी कार्यक्रम से संबंधित खबरें, विश्लेषण एवं रिपोर्ट होगी
दूसरा- प्रदेश सरकार की नीतियों, उसके किसी एक मंत्रालय की कार्य प्रणाली, लोकहित में उठाए गए कदम, प्रशासनिक कार्यविधि की समीक्षा। प्रत्येक अंक मे सरकार के किसी एक विभाग की वृहद् समीक्षा।
तीसरा- स्थानीय सरकार ( पंचायती राज संस्थाओं ) के सन्दर्भ में समाचार, विश्लेषण होंगे
चौथा- आने वाले लोक-सभा के चुनाव के मद्देनज़र - परिसीमन के बाद बनने वाले नए समीकरणों का लेखा-जोखा होगा
चौथा- इस चुनाव में उभरने वाले नए नेताओं के लिए एक पूरा पेज होगा
पांचवा- चुनावी मैनेजमेंट कैसे किया जा सकता है। इस पर एक्सपर्ट्स की राय
इसके अलावा कुछ स्थाई स्तम्भ होंगे जैसे- प्रेरक प्रसंग , राज-काज आदि॥
इस पत्रिका की पूरी रूप रेखा आपके सामने है। आप इसकी खामियों, इसकी मजबूती का आंकलन कर सकते हैं । सभी पाठकों से इसपर सुझाव आमंत्रित है , हमें बहुत खुशी होगी ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
10 comments:
स्वागत है आपका और आपकी पत्रिका का
रंजयजी , ब्लॉगजगत में हार्दिक खैरम कदम ।
चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है।
लेखनी जारी रखें, हम आपका ब्लाग जगत मे तहे दिल से स्वागत करते हैं।
स्वागत् है, और बधाई। घोषणापत्र पढ़ा। क्रियान्वयन की प्रतीक्षा है।
रंजय जी , ब्लॉगर्स जगत में आपका और आपकी पत्रिका का हार्दिक स्वागत है !
वैसे जब आपका ब्लॉग उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर ही केंद्रित रहेगा तो संसद-भवन के स्थान पर , विधान-सभा का चित्र अधिक श्रेयस्कर होता ।
हार्दिक स्वागत है. नियमित लेखन के लिए हमारी शुभकामनाऐं.
रंजय जी, ब्लॉगिंग की रोचक दुनियाँ में आपका स्वागत है। उम्मीद है आपका ब्लॉग यूपी की राजनीति के स्थाई रंगों की पहचान कराने में सफल होगा। शुभकामनाएं।
हिन्दी चिट्टा जगत में स्वागत है।
Post a Comment